गुवाहाटी में अपोलो अस्पताल, 2020 तक होगा सभी सुविधाओं से लैस
गुवाहाटी
अपोलो अस्पताल में तब्दील होने के बाद नगर का प्रतिष्ठित इंटरनेशनल अस्पताल अब मार्च 2020 तक सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा| इंटरनेशनल अस्पताल का संचालन करने वाले असम हॉस्पिटल्स लिमिटेड के निदेशक सत्यामृत कागती के मुताबिक मार्च 2020 तक यह कुल 320 बिस्तरों से युक्त मल्टी स्पेशयलिटी और पूरी तरह से हाईटेक चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित हो जाएगा| हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अपोलो अस्पताल का उद्घाटन किया था|
उन्होंने दावा किया कि अपना पूर्ण आकार ग्रहण करने के बाद अपोलो अस्पताल, गुवाहाटी समूचे पूर्वोत्तर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट निजी क्षेत्र का चिकित्सा संस्थान होगा, जहाँ हर मर्ज का इलाज उपलब्ध होगा| उन्होंने बताया कि मौजूदा अस्पताल को पूर्ण रूप से अत्याधुनिक करते हुए पीछे खाली पड़ी दो बीघा जमीन पर नया निर्माण भी होगा| नए निर्माण में ऑन्कोलॉजी से लेकर अन्य कई विशेषज्ञ विभाग होंगे|
मार्च 2016 में इंटरनेशनल अस्पताल और अपोलो अस्पताल के बीच समझौता हुआ था| अपोलो मानकों के अनुरूप इंटरनेशनल अस्पताल के संसाधनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है| हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में मार्च 2020 तक समय लग जाएगा|