GUWAHATI

रेलवे सेवा बहाल होने में अभी और आठ दिन

गुवाहाटी

बाढ़ की वजह से प्रभावित रेलवे सेवा को बहाल होने में अभी और आठ दिनों का वक्त लगेगा| इस बीच रेलवे प्रशासन ने दालखोला और रायगंज के यात्रियों को बस के जरिए अन्य स्टेशन तक ले जाने का फैसला किया है| पूसी रेलवे ने दालखोला से सीधे डिब्रूगढ़ तक जाने वाली ट्रेन शुरू की है|

पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीजे शर्मा के मुताबिक बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे लाइनों को ठीक करने में और समय लगेगा| इसलिए रेल प्रशासन दालखोला और रायगंज तक यात्रियों को ट्रेन से पहुंचाने के बाद आगे बस सेवा उपलब्ध करवाएगी| उन्होंने बताया कि रेल लाइनों और क्षतिग्रस्त पुलों को ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है| बरसोई-राधिकापुर सेक्शन के रायगंज से कटिहार और मालदा को जोड़ने वाली पुल संख्या तीन के ठीक होने के बाद मालदा और कटिहार के लिए प्रतिदिन रेल सेवा बहाल हो सकेगी|

दूसरी ओर पूर्वोत्तर और पूर्वी बंगाल में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आवाजाही के लिए किशनगंज में वस्तुओं की लदाई की व्यवस्था की गई है| यहाँ पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल के इलाकों में सामान भेजने के लिए रैक उपलब्ध करवा दिया गया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button