नलबाड़ी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, डोनर मंत्रालय ने दिए 220 करोड़
गुवाहाटी
निचले असम के नलबाड़ी जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए डोनर मंत्रालय ने 220 करोड़ रुपया दिया है| 500 बिस्तरयुक्त इस मेडिकल कॉलेज में 100 विद्यार्थियों के लिए सीट उपलब्ध होगी|
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नलबाड़ी से 10 किलोमीटर दूर दक्षिणगाँव में 100 बिघा जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनेगा, जिसके लिए 12 बीघा पहले से उपलब्ध है और 88 बिघा अधिग्रहण किया जाएगा| उन्होंने बताया कि कुल 14 मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है और नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज 11 वां होगा|
मंत्री हिमंत ने कहा कि छह मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है और इस साल तक 7 वां डिफू में शुरू हो जाएगा| नगांव, लखीमपुर और धुबड़ी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है| साथ ही तिनसुकिया, कोकराझाड़ और करीमगंज में भी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे|
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक नई योजना के तहत अब राज्य के सभी जिलों में किडनी डायलेसिस की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी| वहीँ दो आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना किये जाने की योजना है जिसके लिए बोको, दुधनै और पलाशबाड़ी का प्रस्ताव दिया गया है|