मुख्यमंत्री ने किया कृषि योजनाओं का पुनरीक्षण
गुवाहाटी
विभिन्न कृषि योजनाओं को लागू करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उपायुक्तों,जिला कृषि अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के साथ बातचीत की| उन्नति विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए उन्होंने राज्य में विभिन्न कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन का पुनरीक्षण किया|
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हमारी सरकार मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना लांच कर रही है जिसके तहत अगले 5 सालों में कृषि आय बढ़ाने के लिए राज्यभर के राजस्व गाँवों में 1.2 करोड़ रुपयों का निवेश किया जाएगा|
सर्वानंद सोनोवाल ने कृषि विभाग और बैंकों के साथ मिलकर उपायुक्तों को किसान सभा का आयोजन करने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लोन की जानकारी दी जा सके|
उन्होंने उपायुक्तों और कृषि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे कृषि को व्यवसाय के तौर पर अपनाने को प्रोत्साहित करे| इससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकेगा|