तेजपुर में पतंजलि आयुर्वेद का उत्पादन कार्य शुरू – बालकृष्ण
गुवाहाटी
तेजपुर में पतंजलि आयुर्वेद का बुधवार से उत्पादन शुरू हो गया है| यह उत्पादन केंद्र जुलाई तक पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा| योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी तथा पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने गुरुवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी| आचार्य ने कहा कि एक हजार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस उत्पादन केंद्र के पूरा हो जाने से न सिर्फ पांच हजार युवाओं को प्रत्यक्ष तौर पर नौकरी मिलेगी, बल्कि एक लाख परिवारों को इसका परोक्ष लाभ भी पहुंचेगा|
उन्होंने कहा कि उत्पादन केंद्र के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद साल में कम से कम 2000 करोड़ रुपए की खरीद-फरोख्त होने का अनुमान है| उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि उत्पादन केंद्र के भूमि पूजन के बाद सिर्फ 120 कार्य दिवस में यह केंद्र उत्पादन योग्य हो गया| बिना राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग के यह कतई संभव नहीं था| उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया|
आचार्य ने कहा कि इस उत्पादन केंद्र के खुलने से रोजगार के ही साधन उपलब्ध नहीं होंगे, बल्कि जैविक और औषधीय खेती को भी प्रोत्साहन मिलेगा| उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी विभागों में पंजीकृत बेरोजगारों को उनकी योग्यता के आधार पर बिना जाति, धर्म, संप्रदाय, वर्ण का भेदभाव किए नौकरी दी जाएगी| उन्होंने यह भी साफ़ किया कि विभिन्न उत्पादों के लिए जरुरत का कच्चा माल स्थानीय लोगों से ख़रीदा जाएगा और उनको जैविक तथा औषधीय खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा|