GUWAHATI

असम आने वाली राजधानी समेत कई ट्रेनें पुनः रद्द  

गुवाहाटी

रेलवे यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना है कि असम आने वाली राजधानी समेत कई ट्रेनें पुनः रद्द की गई हैं| पूसी रेलवे और पूर्व-मध्य रेलवे ने कई रेल खंडों पर बाढ़ के पानी की वजह से तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चल रहे संरक्षा कार्यों को ध्यान में रखते हुए अनेक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि

  1. 10 एवं 13 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
  2. 12 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12236 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
  3. 10 एवं 14 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12436 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस
  4. 18 सितंबर को डिब्रूगढ़ टाउन से प्रस्थान करने वाली 12435 डिब्रूगढ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  5. 16 एवं 19 सितंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  6. 17 सितंबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, तथा
  7. आगामी 18 सितंबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रेलवे ने आगामी 17 एवं 19 सितम्बर को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली

  1. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
  2. 18 सितंबर सितम्बर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
  3. 19 सितंबर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
  4. 17 सितंबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 19306 गुवाहाटी-इन्दौर एक्सप्रेस
  5. 18 सितंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस
  6. 10 सितंबर को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
  7. 10 एवं 11 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस
  8. 10 सितंबर को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, तथा
  9. 10 एवं 11 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त करने का निर्णय लिया है।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button