असम – आँखों के ऑपरेशन बाद 13 लोगों ने गंवाई दृष्टि
गुवाहाटी
नेशनल ब्लाइंडनेस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत असम के नगांव सिविल अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले 13 बुजुर्गों ने आँखों की रौशनी गंवाने की शिकायत की है| 7 और 11 मार्च को ये ऑपरेशन किए गए थे| इन 13 मरीजों का इलाज मौजूदा गुवाहाटी के शंकरदेव नेत्रालय में चल रहा है|
नेशनल ब्लाइंडनेस कंट्रोल प्रोग्राम (NBCP) के अंतर्गत कुल 41 मरीजों का ऑपरेशन किया गया था जिनमें से 13 लोगों ने आँखों की रौशनी चले जाने और संक्रमण की शिकायत की है| पिछले सप्ताह इन मरीजों को आगे के इलाज के लिए गुवाहाटी भेजा गया था| नगांव जिले के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ए.सी पाटर को इन मरीजों के हालत की जानकारी लगातार दी जा रही है|
पाटर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के साथ आखिर ऐसा क्यों हुआ यह जानने के लिए जांच के निर्देश दिए है| उन्होंने बताया कि एक मरीज को छोड़कर अन्य मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है|
उन्होंने कहा, “अभी तक हमें यह पता नहीं चल पाया है कि इन 13 मरीजों के साथ दिक्कतें क्यों पेश आई| ऑपरेशन के 3 दिन बाद इन मरीजों में से किसी ने आँखों की रौशनी चले जाने तो किसी ने आँखों में संक्रमण की शिकायत की| हम संक्रमण की वजह तलाश रहे है| ऑपरेशन थिएटर से नमूने संग्रह कर जीएमसीएच में भेजा गया है| हम नतीजे का इंतजार कर रहे है|”
यह घटना दिसंबर 2015 की उस घटना की याद ताजा करती है जब गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद पांच लोगों ने आँखों की रोशनी छिन जाने की शिकायत की थी|