असम – सिंचाई विभाग का सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गुवाहाटी
15 हजार रूपए रिश्वत में लेते हुए सिंचाई विभाग के सचिव कुजेंद्र दलै को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया| विभागीय ठेकेदार पलाश रंजन बरुवा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जनता भवन स्थित कार्यालय से कुजेंद्र को गिरफ्तार किया गया|
इसके बाद रिश्वतखोर अधिकारी के दफ्तर और चचल स्थित पैरामाउंट ग्रीन अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले पर स्थित उसके निवास से 51 लाख रुपए से अधिक की नकदी सहित कई नामी-बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए| गिरफ्तारी के पांच घंटे बाद भी उसके घर और दफ्तर में तलाशी अभियान चलता रहा|
शिकायतकर्ता पलाश रंजन बरुवा ने बताया कि दलै विभागीय मंत्री रंजीत दत्त के नाम पर हर एक ठेकेदार से उसकी बिल राशी के भुगतान के एवज में कुल राशि का 3 प्रतिशत बतौर रिश्वत लेता था| उनका करीब 28 लाख रुपए का एक बिल भुगतान के लिए रुका हुआ था, जिसके एवज में कुजेंद्र ने 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी| उन्होंने बताया कि रिश्वत नहीं देने पर वह ठेकेदारों के बिल को आगे की टेबल तक पहुँचने ही नहीं देता था, नतीजतन काम करने के बाद भी उनके बिलों का भुगतान नहीं हो पाता था| इस बारे में मंत्री-विधायकों से शिकायत करने पर सभी ने उनको मामले को भ्रष्टाचार विरोधी शाखा में ले जाने की सलाह दी|
दलै के निवास से छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपयों से अधिक की नकदी हाथ लगी| इसके अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जो नामी – बेनामी संपत्ति से संबंधित हो सकते है| इधर जनता भवन स्थित उसके कार्यालय में रखी लोहे की अलमारी के लाकर में 2000 रुपए की 20 गड्डियां और 500 रुपए की दो गड्डियों की शक्ल में कुल 41 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई|