असम में निवेश का बेहतरीन मौका – सोनोवाल
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ‘एडवांटेज असम-वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2018’ के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कहा, “असम में निवेश का बेहतरीन मौका है|” उन्होंने अगले वर्ष राज्य में होने जा रहे वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में देश के सभी उद्यमियों से शामिल होने का आह्वान किया है| उन्होंने उद्यमियों से यह आह्वान करते हुए कहा कि फिलहाल असम में निवेश का बेहतरीन माहौल है|
असम-वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2018 के आयोजन का मकसद असम में निवेशकों को आकर्षित करने का है| यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से असम सरकार और फिक्की द्वारा आयोजित किया गया| इस दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज असम में विकास की जो गति पकड़ रही है उसके पीछे मोदी का विकास मंत्र काम कर रहा है| सोनोवाल ने मोदी को आजादी के बाद से अभी तक का बेहतरीन प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जितना सम्मान असम और पूर्वोत्तर राज्यों को मिला है उतना इससे पहले कभी नहीं मिला|
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, “असम में पिछले डेढ़ सालों में 6 लाख 5 सौ करोड़ का निवेश हुआ है| असम का रास्ता दक्षिण एशिया के देशों को जोड़ता है| अगर आप असम में निवेश करते हैं तो पड़ोसी देशों के साथ भी व्यापार की खुल रही सीमाएं भी आपके लिए फायदेमंद होगी|” बांग्लादेश और भूटान का नाम लेते हुए सोनोवाल ने कहा कि इन दोनों देशों के साथ असम की सीमाएं अब सीधे तौर पर व्यवसाय के लिए खुल रही हैं और आने वाले दिनों में यह निवेशकों के लिए और भी फायदेमंद साबित होने वाली है|
असम में निवेशकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसके लिए एक नया मंत्र दिया – निवेश आपका, सुरक्षा हमारी|