गुवाहाटी
असम सरकार ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति में घोटाला हुआ है और सीआईडी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रंजीत दत्ता ने विधानसभा में कहा कि पांच लोगों को घोटाले में शामिल होने के लिये पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दत्ता ने कहा कि अल्पसंख्क छात्रों को छात्रवृत्ति देने में घोटाला हुआ है। हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि कितना बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा असम पुलिस की सीआईडी टीम फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
दत्ता ने कहा कि असम के सभी जिलों में जांच चल रही है। मोरीगांव और बारपेटा में दो अध्यापकों, बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के दो कर्मियों और एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है लिहाजा फिलहाल इस बारे में अन्य जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं।