असम में बाढ़ का प्रकोप जारी, मदद के लिए रेलवे ने बढ़ाए हाथ
गुवाहाटी
राज्य में जारी भयावह बाढ़ से निपटने में सरकार की मदद करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने हाथ बढ़ाए हैं| पूसी रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम ने शुक्रवार को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया|
पूसी रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे को अपने कर्मियों और संसाधनों को असम के बाढ़ प्रभावितों की मदद में लगा देने का आदेश दिया है| इस सिलसिले में पूसी रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम ने ब्रह्मपुत्र राज्य अतिथिशाला में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात की| दोनों के बीच राज्य में बाढ़ से हुए व्यापक विनाश के बारे में सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ|
राज्य के बाढ़ पीड़ितों तक त्वरित और प्रभावी ढंग से राहत पहुंचाने में अपने तंत्र के इस्तमाल के तौर-तरीकों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ गहन चर्चा की| उन्होंने कहा कि रेलवे बाढ़ पीड़ितों को राहत और खाद्य सामग्री पहुंचा सकती है| महाप्रबंधक चाहते राम के मुताबिक प्रधानमंत्री चाहते हैं कि रेलवे इस संकट के समय में असम के लोगों के साथ खड़ी हो|
पूसी रेलवे के महाप्रबंधक ने भरोसा दिया कि विनाशकारी बाढ़ के कारण बाधित संपर्क लिंक बहाल करने में स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा सहयोग होगा|