GUWAHATI

असम – बीएसएफ के हाथों महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी

सीमा सुरक्षा बल ने हाल ही में असम के धुबड़ी जिले और पश्चिम बंगाल के कोच बिहार के सीमावर्ती इलाके से एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया| बीएसएफ की 124 बटालियन की BOP गितल्दाह की महिला कांस्टेबल ने इस महिला ड्रग्स तस्कर को 25 बोतल फेंसीडील समेत गिरफ्तार किया|

पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने कबूला कि वह लंबे समय से इस काम में जुड़ी हुई है| अपने कपड़ों के अंदर शरीर में बांधकर वह ड्रग्स को ले जा रही थी, लेकिन उसी दौरान महिला कांस्टेबल के हाथों पकड़ी गई| गिरफ्तार महिला और उसके साथ बरामद ड्रग्स को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है|

उसी इलाके से एक अन्य घटनाक्रम में बीएसएफ की 71 बटालियन की BOP लखीमारी ने तीन गाय तस्करों को गायों के साथ गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार गाय तस्करों की पहचान मज्रुल हक़, जह्मर अली सरकार और अरमान अली सरकार के तौर पर की गई है| यह तीनों गोलकगंज पुलिस थाने के अंतर्गत लखीमारी गाँव के निवासी है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button