असम: 3 पुलिसकर्मियों पर महिला से 20 लाख रूपए लूटने का आरोप, तीनो गिरफ्तार
खबरों के अनुसार इस घटना में शामिल तीनों आरोपी हातीगांव पुलिस थाने में तैनात बताए गए हैं। इनमें सब इंस्पेक्टर जॉन पथारी, प्रंजल बोरा तथा दिसपुर का रहने वाला होम गार्ड पीएस बिपुल हजारिका शामिल हैं.
गुवाहाटी
एक हैरान कर देने वाली घटना में गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने अपने ही तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए पुलिसकर्मियों पर एक महिला से 20 लाख रूपए लूटने का आरोप है. इस मामले को लेकर दिसपुर पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों तथा एक होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया है.
खबरों के अनुसार इस घटना में शामिल तीनों आरोपी हातीगांव पुलिस थाने में तैनात बताए गए हैं। इनमें सब इंस्पेक्टर जॉन पथारी, प्रंजल बोरा तथा दिसपुर का रहने वाला होम गार्ड पीएस बिपुल हजारिका शामिल हैं.
इन तीनों पर मिजोरम की रहने वाली एक महिला ने 20 लाख रूपए लूटने का आरोप लगाया है जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का आरोप है कि पैसे ऐंठने के लिए ये तीनों पुलिस वाले उस पर दबाव बनाकर गुवाहाटी स्थित एक होटल लेकर गए थे.
दूसरी तरफ पुलिस वालों का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला नकली नोट सप्लाई करने का अंतर्राज्यीय रैकेट चलाती है तथा उनका प्रसारण असम राज्य में करती है. उस महिला के पास से पुलिस ने इनोवा कार भी जब्त की है.
बहरहाल मामले की तहकीकात के बाद ही पता चलेगा कि सच्चा कौन है और झूट कौन बोल रहा है.