वैश्य समाज संगठित हो कर देश की प्रगति में योगदान दे – पीयूष गोयल
वह एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशन वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
- देश व विदेश मे लोगों ने न केवल वैश्य फैडरेशन के काम को सराहा है, बल्कि इसका हिस्सा भी बने हैं।
नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति में अहम योगदान देने वाला वैश्य समाज Vaish Society , यदि संगठित होकर देश की प्रगति में योगदान दे तो भारत में ऐतिहासिक परिवर्तन हो सकता है, यह बातें केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल Piyush Goyal ने कही है। वह एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशन वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
20 और 21 अगस्त को आयोजित इस बैठक में वैश्य समाज के तमाम लोगों ने भाग लिया। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वैश्य समाज के लोग अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा समाज व देश के विकास में लगाते हैं। यह समाज, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अर्थव्यवस्था किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होती है। जैसे रीढ़ की हड्डी टूट जाने पर पुरा शरीर बेकार हो जाता है इसी प्रकार जब किसी देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है तो उस देश की सारी व्यवस्थाएं व सेवाएं भी चरमरा जाती है।
इसलिए देश की आर्थिक विकास में वैश्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि समाज व देश की चिंता करना न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि यह हमारा दायित्व भी है।
पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले एक दशक में हमने परिवर्तन का दौर देखा है। पिछले नौ वर्षों में देश की प्रगति के लिए जितने काम हुए हैं इससे पहले कभी भी नहीं हुए हैं।
पीयूष गोयल ने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि वैश्य समाज छोटे छोटे संगठन, संस्थाओं में बटे रहने की जगह एक झंडे के नीचे संगठित हो कर काम करें तो निश्चित रूप से अगले आने वाले सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 30 बिलियन डालर की होगी।
इस अवसर पर लोकसभा उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल ने एकता और संगठन की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम सभी संगठित होकर काम करें तो कोई भी हमारी एकता और शक्ति को ललकार तथा नकार नहीं सकता।
कार्यकर्म में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर श्री राजेंद्र अग्रवाल, यूपी सरकार में मंत्री श्री कपिल अग्रवाल, वरिष्ट भाजपा नेता श्री श्याम जाजू एवं अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने कहा की वैदिक युग के आगमन के बाद जिस समुदाय ने राष्ट्रीय हित के लिए हर क्षेत्र में योगदान दिया है वह कोई और नहीं बल्कि वैश्य समुदाय है जिसने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, जो देश की प्रगति के पथ को आकार देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रमाणित करता है।
वैश्य समाज 365 घटकों में बटा हुआ है। वर्ष 2013 में सभी घटकों को मिलाकर इंटरनेशन वैश्य फेडरेशन (आईभीएफ) की स्थापना की गई थी।
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि इंटरनेशनल वैश्य फैडरेशन (आईभीएफ) संस्था एक गैर राजनीतिक व सामाजिक संगठन है जो देश और विदेशो में लोगो की उन्नति के लिए समर्पित है।
लदाख से केरल और असम से राजस्थान तक, हर कोने तक यह संस्था हर राज्य में लोगो के उत्थान के लिए काम कर रही है। यह संस्था अभी तक 36 राज्यों एवम 11 देशों में सक्रिय रूप से काम कर रही है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईभीएफ) का काम न केवल वैश्य समुदाय के लोगो के लिए है बल्कि सर्वजन के लिए है। देश व विदेश मे लोगों ने न केवल वैश्य फैडरेशन के काम को सराहा है, बल्कि इसका हिस्सा भी बने हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईभीएफ) के नॉर्थ ईस्ट के केन्द्रीय संयोजक राजेश मोर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशन वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय समिति की दो दिवसीय इस आयोजन में आसम आईभीएफ के अध्यक्ष श्री सावरमल अग्रवाल एवम कैट (कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश वैद भी शामिल थे।