GUWAHATI
केएमएसएस ने शुरू किया मुक्तिनाथ गोवाला मेमोरियल सर्वश्रेष्ठ असमिया पुरस्कार

गुवाहाटी
केएमएसएस ने किसानों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए ‘मुक्तिनाथ गोवाला मेमोरियल सर्वश्रेष्ठ असमिया’ पुरस्कार शुरू किया है। कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने इस पुरस्कार की शुरुआत किसानों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के निर्बाध योगदानों के लिए किया है|
कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई ने बताया कि इस पुरस्कार में एक लाख रुपए की नकद राशि शामिल है जो हर साल पुरस्कार के रूप में दी जाएगी|
इसके अलावा 7 जुलाई से 9 जुलाई तक केएमएसएस काजीरंगा में ‘ना-भूई उत्सव’ का आयोजन करने जा रहा है| उत्सव के दौरान संगठन किसानों को खेती से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।