चाय बागानों में खुलेंगे दो सौ हाई स्कूल – हिमंत
गुवाहाटी
शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने चाय बागानों में दो सौ हाई स्कूल खोलने की और चाय बागान के मालिकों से एक एकड़ जमीन वापस लेने की घोषणा की है| चाय बागानों में हाई स्कूल खोलने के लिए आवश्यक एक एकड़ की जमीन बागान प्रबंधन द्वारा न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने जमीन वापस लेने की घोषणा की|
मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जमीन राज्य सरकार की है और बागान मालिकों को लीज पर दिया गया है| सरकार चाय मजदूरों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक एकड़ जमीन वापस लेगी ताकि बागानों में 200 नए हाई स्कूल खोले जा सके|
मंत्री शर्मा ने कहा कि चाय समुदाय के लोगों के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में है और हर बागान में एक हाई स्कूल खोलने के लिए बागान मालिकों से एक एकड़ जमीन मांगी जा रही है, जिसके लिए वे राजी नहीं है|
चाय निगम के तहत बागानों में अस्पताल खोलने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि बागानों में मानव संसाधन बढ़े और उनके बीच से चिकित्सक तैयार हों, जो समाज की सेवा कर सकें| उन्होंने कहा कि चाय मजदूरों की सेवा ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के सपने को साकार करती है और उनकी सरकार चाय समुदाय के बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास कर रही है|