GUWAHATI

Friends of Tribals Society के 28 साल पूरे

गुवाहाटी

ग्रामीणों के विकास के  कार्य में समर्पित ‘Friends of Tribals Society’  ने आज 28 साल पूरे कर लिए है| Friends of Tribals Society (FTS) देशभर में ग्रामीण इलाकों की जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है| शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कार शिक्षा आदि की व्यवस्था कर FTS ग्रामीणों के विकास में मदद करता है|

मौजूदा FTS 53,242 स्कूल चला रहा हैं और अब तक 15,89,177 विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर चुका है| एकल विद्यालय के जरिए FTS शिक्षा को जनजाति बच्चों के द्वार तक पहुंचा रहा है| पूर्वोत्तर में सन 1989 में तिनसुकिया जिले के तालाप इलाके में एकल विद्यालय की स्थापना की गई थी| इस दौरान 30 एकल विद्यालय स्थपित किए गए थे| सन 1999 में डिब्रूगढ़ और सिलचर में भी एकल विद्यालय स्थापित किए गए| मौजूदा असम में 3488 एकल विद्यालय है|

Friends of Tribals Society के मुताबिक शिक्षा ही विकास की चाभी है और इसके लिए जमीनी स्तर से काम करना होगा| FTS पूर्वोत्तर में और 690 एकल विद्यालय खोलने की योजना बना रहा है| इनमें से 90 उदालगुड़ी जिले में, 120 अरुणाचल प्रदेश में, 180 त्रिपुरा में, 60 जोरहाट जिले में और 60 माजुली में स्थापित करने की योजना है| असम के डिमा हसाउ जिले में भी 90 एकल विद्यालयों की स्थापना का FTS ने लक्ष्य रखा है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button