असम की महान हस्तियों के नाम पर गुवाहाटी की सड़कों का नामाकरण
गुवाहाटी
असम की महान हस्तियों के नाम पर गुवाहाटी की कई सड़कों का नया नाम रखा गया है| गुरुवार को दिसपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में गुवाहाटी विकास मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने औपचारिक रूप से इन सड़कों के नए नाम की घोषणा की|
अबसे भरलुमुख से जालुकबाड़ी जाने वाली सड़क का नाम महापुरुष दामोदरदेव होगा| वहीँ छहमाइल से नारंगी जाने वाली सड़क को महापुरुष माधवदेव पथ के नाम से जाना जाएगा|
शहर के राजधानी मस्जिद से हातीगाँव तक जाने वाली सड़क महापुरुष हरिदेव पथ के नाम से जानी जाएगी| इधर व्यस्त जी.एस रोड का नाम बदलकर महापुरुष शंकरदेव पथ कर दिया गया है|
सिजूबाड़ी पथ का नया नाम है चाऊलुंग चुकाफा पथ| दूसरी तरफ बेलतला से खानापाड़ा को जोड़ने वाली सड़क पीर अजान फकीर के नाम से जानी जाएगी| खारघुली से नूनमाटी तक की सड़क को डॉ. भूपेन हजारिका पथ कहा जाएगा|
इसी तरह हेंग्राबाड़ी से वीआईपी रोड तक का नया नाम है खगेन महंत पथ| वहीँ गुवाहाटी क्लब के घुमावदार सड़क का नाम रखा गया है लक्ष्मीनाथ बेजबरुवा पथ| इधर काहिलीपाड़ा और लालगणेश को जोड़ने वाली सड़क पंडित दीनदयाल उपाध्याय पथ कहलाएगी|