GUWAHATI

असम की महान हस्तियों के नाम पर गुवाहाटी की सड़कों का नामाकरण

गुवाहाटी

असम की महान हस्तियों के नाम पर गुवाहाटी की कई सड़कों का नया नाम रखा गया है| गुरुवार को दिसपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में गुवाहाटी विकास मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने औपचारिक रूप से इन सड़कों के नए नाम की घोषणा की|

अबसे भरलुमुख से जालुकबाड़ी जाने वाली सड़क का नाम महापुरुष दामोदरदेव होगा| वहीँ छहमाइल से नारंगी जाने वाली सड़क को महापुरुष माधवदेव पथ के नाम से जाना जाएगा|

शहर के राजधानी मस्जिद से हातीगाँव तक जाने वाली सड़क महापुरुष हरिदेव पथ के नाम से जानी जाएगी| इधर व्यस्त जी.एस रोड का नाम बदलकर महापुरुष शंकरदेव पथ कर दिया गया है|

सिजूबाड़ी पथ का नया नाम है चाऊलुंग चुकाफा पथ| दूसरी तरफ बेलतला से खानापाड़ा को जोड़ने वाली सड़क पीर अजान फकीर के नाम से जानी जाएगी| खारघुली से नूनमाटी तक की सड़क को डॉ. भूपेन हजारिका पथ कहा जाएगा|

इसी तरह हेंग्राबाड़ी से वीआईपी रोड तक का नया नाम है खगेन महंत पथ| वहीँ गुवाहाटी क्लब के घुमावदार सड़क का नाम रखा गया है लक्ष्मीनाथ बेजबरुवा पथ| इधर काहिलीपाड़ा और लालगणेश को जोड़ने वाली सड़क पंडित दीनदयाल उपाध्याय पथ कहलाएगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button