1 अप्रैल को आसू समेत 28 जनगोष्ठीय संगठनों का विशाल जनसम्मेलन
गुवाहाटी
आगामी 1 अप्रैल को आसू समेत राज्य के 28 जनगोष्ठीय संगठन गुवाहाटी में विशाल जनसम्मेलन करेंगे| हिंदू बांग्लादेशियों को असम में बसाने के फैसले के विरोध में तथा नागरिकता कानून संशोधन विधेयक को रद्द करने और सुबोध विश्वास को गिरफ्तार करने की मांग में गुवाहाटी को थर्राया जाएगा|
शुक्रवार को गुवाहाटी में इन संगठनों के बीच आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया| संवाद माध्यम को इस फैसले की जानकारी देते हुए आसू के मुख्य सलाहकार डॉ. समुज्ज्वल कुमार भटाचार्य ने कहा कि सिलापथार में आसू के कार्यालय पर हमला यहाँ के मूल निवासियों के स्वाभिमान पर हमला है| इस घटना से जुड़े सभी दोषियों को जब तक कड़ी सजा नहीं दी जाती आसू शांत नहीं बैठेगा|
सिलापथार घटना के मुख्य आरोपी सुबोध विश्वास को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाने को राज्य सरकार की विफलता बताते हुए उन्होंने कहा कि आसू के कार्यालय पर हमले के 24 घंटे बाद पुलिस ने सुबोध विश्वास को मोस्ट वांटेड घोषित किया था| लेकिन इन 24 घंटों के दौरान सरकार और पुलिस प्रशासन कहाँ थे? अब तक हमने धैर्य रखा है, लेकिन यह हमारी कमजोरी नहीं है|
उन्होंने कहा कि यहाँ के मूल निवासियों का अस्तित्व मिटाने के लिए केंद्र सरकार ने जो विधेयक तैयार किया है वह हम नहीं मान सकते| सन 1971 के बाद आए प्रत्येक हिंदू या बंगलादेशी मुसलमान को यहाँ से जाना होगा| अवैध बांग्लादेशियों का बोझ असम जैसा एक छोटा राज्य और नहीं उठा सकता| धर्म के आधार पर नहीं असम समझौते के आधार पर विदेशी समस्या का समाधान करना होगा|
आगामी 1 अप्रैल को आसू समेत 28 जनगोष्ठीय संगठन गुवाहाटी में विशाल जनसभा में शामिल होंगे| चांदमारी तक विरोध रैली निकाली जाएगी| 1 अप्रैल को लताशील खेलमैदान में विशाल जनसम्मेलन में 1 लाख लोगों को शामिल करना का लक्ष्य रखा गया है| बाद में अप्रैल महीने की ही पहली सप्ताह में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से मुलाकात कर केंद्र सरकार पर दवाब डालेगा|