GUWAHATI

22 जून से अंबुबाची मेला, एनएफ रेलवे ने की व्यवस्थाएं   

गुवाहाटी

22 जून से शुरू हो रहे अंबुबाची मेले के लिए एनएफ रेलवे ने कुछ खास व्यवस्थाएं की हैं| गुवाहाटी और कामख्या स्टेशनों पर यात्रियों की संभावित भारी भीड़ के सुगम एवं सुरक्षित प्रबंधन के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे पूरी तरह तैयार है|

एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम ने मेला अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के प्रबंधन के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है| इसके तहत –

तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को सुगम तरीके से प्रबंधित करने के लिए एनएफ रेलवे प्राधिकारी प्लेटफ़ॉर्मों, प्रवेश द्वार, लेवल क्रासिंग गेटों तथा रेलवे ट्रैकों के निकट पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी नियुक्त करेंगे| तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए रेलवे के चिकित्सकों के साथ चिकित्सा कर्मचारियों तथा एम्बुलेंस नियुक्त की जाएगी|

चौबीसों घंटे अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति कर स्टेशनों पर पर्याप्त स्वच्छता बरकरार रखी जाएगी| अतिरिक्त पेय जल की भी सुविधा प्रदान की जाएगी|

तीर्थयात्रियों के सरलतापूर्वक आवागमन के लिए मेला अवधि के दौरान कामख्या स्टेशन को प्रत्येक तरह के अतिक्रमण से मुक्त रखा जाएगा| चौबीसों घंटे रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वच्छासेवकों की नियुक्ति की जाएगी| इसके अलावा चौबीसों घंटे सभी टिकट काउंटरों की मैनिंग की जाएगी| साथ ही अतिरिक्त टिकट परीक्षक दल की नियुक्ति की जाएगी|

सियालदह से गुवाहाटी/सिलचर/अगरतला तक आवाजाही करने वाले कंचनजंघा एक्सप्रेस में अतिरिक्त शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कोचों का संयोजन किया जाएगा| गुवाहाटी से 18 से, सिलचर से 19 से तथा अगरतला से 20 जून से अतिरिक्त कोचों का संयोजन किया जाएगा| सियालदह से संयोजित अतिरिक्त कोचों की सेवा 29 जून तक जारी रहेगी| किसी भी तरह की कठिनाइयों से मुक्त रखने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त प्रचार एवं उद्घोषणा की व्यवस्था की गई है|

सभी सुविधाओं को सुगम रूप से प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ संपर्क कायम किया गया है| इसके अलावा स्टेशन पर एक 24 घंटे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button