NORTHEAST

सिक्किम- बजट सत्र आरंभ, सड़क और आवास निर्माण पर जोर

गंगटोक

सिक्किम विधान सभा का बजट सत्र राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल के भाषण के साथ बुधवार से आरंभ हो गया. राज्यपाल में अपने भाषण सदन को जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष 2017-18 के बजट की बड़ी राशि सड़क व आवास निर्माण योजना पर खर्च किया जाएगा.

सत्र के प्रथम दिन अपने भाषण में राज्यपाल ने सदन को बताया कि राज्य सरकार द्वारा सड़कों का विस्तार एवं मरम्मत और  ब्लैक टॉपिंग में अधिक खर्च करने पर प्राथमिकता दी जाएगी. इसी योजना के तहत दक्षिण व पश्चिम सिक्किम में स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

राज्यपाल ने अपने भाषण में सिक्किम को कच्चा मकान मुक्त राज्य बनाने पर जोर दिया. जिसके तहत अब तक कुल 3000 मकानों का निर्माण किया जा चुका है. इस वर्ष लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेज गति से कार्य किया जाएगा.

इसके अलावा राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान, पेयजल, ग्रामीण संपर्क, विधुतिकरण, यातायात, कृषि, पशुपालन आदि केंद्रीय व राज्य सरकार के योजनाओं पर कार्य कर रही है, इस बात की भी जानकारी राज्यपाल ने सदन को दी.

उनके भाषण पर मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिसका समर्थन पर्यटन व नागरिक विकास मंत्री उगेन टी ग्याछो ने समर्थन किया. अब  उनके भाषण को गुरुवार बहस के बाद पारित की जाएगी.

सदन शुरू होने से पहले सिक्किम के पूर्व राज्यपाल पी शिवशंकर, तामीलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता व सिक्किम विधानसभा के पूर्व विधायक राम बसनेत पर शोक प्रस्ताव लाया गया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष केएन राई, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग व सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण व कल्याण मंत्री तुलसी देवी राई ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला.

दूसरी ओर पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार विपक्षी दल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक कुंगा नीमा लेप्चा व सोनम लामा सदन में उपस्थित नहीं हुए.  हालांकि सदन के एकमात्र निर्दलीय विधायक आरएन चामलिंग सदन में उपस्थित थे.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button