GUWAHATI

भूपेन हजारिका पुल पर कड़ी सुरक्षा

गुवाहाटी

भारत को हाल ही में चीन द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भूपेन हजारिका पुल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है|  भूपेन हजारिका के नाम से धोला-सदिया पुल के उद्घाटन के बाद चीन ने भारत को अरुणाचल प्रदेश में ढांचागत निर्माण को लेकर सतर्कता और संयम बरतने की चेतावनी दी थी| इसी के मद्देनजर पुल के दोनों किनारे सशस्त्र सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है| इस बीच पुल के दोनों किनारों में कुछ उग्रवादियों की मौजूदगी की भी रिपोर्ट मिली है|

उच्चस्तरीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में चीन की चेतावनी और उग्रवादियों की उपस्थिति की खबर को ध्यान में रखते हुए पुल की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा| इसके अलावा खबर के मुताबिक पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट नेपाल के रास्ते राज्य में प्रवेश कर चुका है जिसने पुलिस और सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है|

भूपेन हजारिका पुल पर सशस्त्र पुलिसकर्मियों के एक दल को तैनात किया गया है ताकि कोई भी उग्रवादी पुल को निशाना न बना सके|

सूत्रों के मुताबिक इस पुल के निर्माण से चीन असंतुष्ट है चूँकि इससे न केवल इलाके में सड़क संपर्क सुधरेगा बल्कि भारतीय सेना के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक पहुँचना आसान हो जाएगा|

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चीन और पकिस्तान धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं और इसी का उदहारण है हाल ही में खोला गया चीन-पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर| इसी वजह से भारत में आईएसआई के सक्रीय होने और पुल के आस-पास उग्रवादियों के मौजूद होने की खबर ने सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST
Back to top button