SPORTS

दूसरे टी-20 में भारत की करारी शिकस्त , 8 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

गुवाहाटी

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया है| गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज बेहरनडोर्फ ने लगातार चार ओवर किए और 21 रन देकर चार विकेट लिए| लेग स्पिनर एडम जंपा ने उनका अच्छा साथ दिया|

मार्कस स्टोइनिस, नाथन कुल्टर नाइल और एंड्रू टाई ने भी एक-एक विकेट लिए और भारत को निर्धारित ओवर में 118 रन पर आउट कर दिया| भारत के केवल दो बल्लेबाज केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ही 20 रन की संख्या पार कर पाए|

ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन पहले दो विकेट 13 रन पर गंवाने के बाद हेनरिक्स और ट्रेविस हेड ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की| इससे ऑस्ट्रेलिया 15.3 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रहा| इन दोनों टीमों के बीच अब हैदराबाद में 13 अक्टूबर को होने वाला तीसरा टी-20 मैच निर्णायक बन गया है|

ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की मजबूत लाइनअप को नहीं टिकने दिया| भारत ने भी कप्तान डेविड वार्नर और उनके साथी सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच दोनों को पहले तीन ओवर के अंदर पैवेलियन भेजकर गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की| इन दोनों के कैच कप्तान विराट कोहली ने लिए|

इधर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना भारी पड़ गया| बेहरनडोर्फ ने पहले ओवर में ही रोहित शर्मा (आठ) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) को पैवेलियन भेज दिया| इसके बाद अपने अगले दो ओवरों में मनीष पांडे (छह) और शिखर धवन (दो) को आउट करके वर्षापाड़ा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सन्न कर दिया| भारत का स्कोर चार विकेट पर 27 रन हो गया जिससे वह आखिर तक नहीं उबार पाया|

एक के बाद एक गिरते विकेटों के बीच पांड्या ने एंड्रू टाई की गेंद पर छक्का जड़कर दर्शकों में कुछ जोश भरा और भारत आखिर में 17 वें ओवर में तिहरे अंक में पहुँचने में सफल रहा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button