GUWAHATI

एसबीआई का नया डिजिटल वॉलेट Mobicash

गुवाहाटी

भारतीय स्टेट बैंक की पूर्वोत्तर शाखा और बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से नया डिजिटल वॉलेट ‘MobiCash’ लांच किया है| यह एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट है| इसका डिजाइन इस तरह से किया गया है ताकि कोई भी इसका आसानी से इस्तमाल कर सके| इसके लिए आपके पास स्मार्ट फोन होना भी जरुरी नहीं है|

इस वॉलेट को बीएसएनएल कस्टमर सर्विस पॉइंट में जाकर लोड किया जा सकता है| इस वॉलेट के जरिए बगैर एकाउंट के भी आपको पैसे निकालने और एसबीआई या अन्य बैंकों में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध होगी|

एसबीआई के अधिकारियों के मुताबिक इस वॉलेट के इस्तमाल के लिए ना तो स्मार्ट फोन की आवश्यकता है और ना ही इंटरनेट की| एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक(पूर्वोत्तर शाखा) पीवीएसएनएल मूर्ति ने कहा कि ग्रामीण इलाकों तक पहुँचने के लिए इस वॉलेट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी| यह कैशलेस इकॉनमी में मददगार साबित होगा क्योंकि बगैर बैंक एकाउंट के भी इसका उपयोग किया जा सकेगा|

स्मार्टफोन धारक इस वॉलेट का इस्तमाल इस एप्प को डाउनलोड करके कर सकते है जबकि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है ऐसे ग्राहक एक निर्धारित नंबर पर एसएमएस भेजकर इसका फायदा उठा सकते है| एप्प को डाउनलोड करने के लिए फोन में 6 MB मेमोरी होना जरुरी है|

वॉलेट को लांच करने के मौके पर BSNL के असम के मुख्य महाप्रबंधक एम.के सेठ ने कहा कि फिलहाल वॉलेट की सीमा 10,000 रुपए तक है जो कि बाद में बढ़ाकर 6 लाख कर दी जाएगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button