GUWAHATI

28 जनवरी को होगा सराईघाट पुल 2 का उद्घाटन

गुवाहाटी

सराईघाट पुल पर बढ़ते यातायात जाम को देखते हुए राज्य सरकार ने इसी महीने की 28 तारीख को सराईघाट पर दूसरे पुल का उद्घाटन करने का फैसला किया है| इसके अलावा गुवाहाटी को जाम मुक्त करने के लिए शहर में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा|

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल पांच फैसले लिए गए| इन फैसलों की जानकारी देते हुए परिवहन, उद्योग व वाणिज्य मंत्री चन्द्रमोहन पटवारी ने पत्रकारों को बताया कि सराईघाट पर दूसरे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है| चूँकि इसका निर्माण राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने किया है इसलिए उद्घाटन से पहले उनकी सहमती आवश्यक है| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सहमती मिल गई है तथा 28 जनवरी को सुबह 11 बजे उनकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री इस नए पुल को राज्य की जनता को समर्पित करेंगे|

उन्होंने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए गुवाहाटी में मेट्रो रेल निर्माण की दिशा में कदम आगे बढ़ाया गया है| इसके लिए जीएमडीए के अधीन एक कार्यालय की भी शुरुआत आज से ही करने का निर्णय लिया गया| राज्य सरकार ने गुवाहाटी के लिए 18 हजार करोड़ रुपए तय किए है| यह काम चार चरणों में होगा|

पहले चरण में एयरपोर्ट से वाया गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से नारंगी के बीच मेट्रो का निर्माण होगा| उसके बाद उत्तर गुवाहाटी तथा आसपास के सभी इलाकों को चरणबद्ध ढंग से जोड़ा जाएगा|

कैबिनेट की बैठक में ‘नमामि ब्रह्मपुत्र’ तथा हिमालय खेलों पर भी विचार-विमर्श किया गया| मंत्री ने बताया कि ‘नमामि गंगे’ की तर्ज पर महाबाहु ब्रह्मपुत्र की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नमामि ब्रह्मपुत्र का आयोजन 31 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया गया है| इस अवधी में सदिय से लेकर धुबड़ी तक ब्रह्मपुत्र किनारे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा| नमामि ब्रह्मपुत्र का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति 31 मार्च को करेंगे|

इसके अलावा गुवाहाटी में 5 से 13 अप्रैल तक हिमालयी खेलों का विशाल आयोजन होगा| इसमें पूर्वोत्तर के आठों राज्यों के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान, थाईलैंड तथा म्यांमार हिस्सा लेंगे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button