NORTHEAST

NORTHEAST की – ख़बरें फ़टाफ़ट 22 March 2017

गुवाहाटी- 7 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर सुबोध विश्वास

सिलापथार कांड के मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड सुबोध विश्वास को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से आज सुबह गिरफ्तार किया गया है| सुबोध के साथ ही उसके एक घनिष्ठ साथी सुभाष विश्वास को भी गिरफ्तार किया गया| पश्चिम बंगाल की बॉनगाँव सीजेएम अदालत ने सुबोध विश्वास और सुभाष विश्वास को 7 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है और असम पुलिस को निर्देश दिया है कि दोनों को 28 मार्च से पहले धेमाजी जिला अदालत में पेश किया जाए| जस्टिस सुपर्ण चौधरी ने 14 अप्रैल तक असम पुलिस को हलफनामा सौंपने का भी निर्देश दिया है|  आज शाम जैसे ही सुबोध विश्वास को गुवाहाटी हवाई अड्डे लाया गया, बड़ी संख्या में आसू कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इधर हालात बिगड़ने की आशंका में आज पुनः सिलापथार में कर्फ्यू जारी किया गया है।

गुवाहाटी- ऑपरेशन के बाद दृष्टिहीन हुए 5 लोगों को मुआवजा

सन 2015 में गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद दृष्टि गंवाने वाले 5 लोगों और उनके परिवार के लिए राहत की खबर है| ऑपरेशन के बाद अपनी आँखों की रौशनी गंवा चुके सभी मरीजों को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने आज 3.50 लाख रुपए का मुआवजा देने का राज्य के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है| 27 नवंबर 2015 में महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में आँखों के ऑपरेशन के बाद पांच मरीजों क्रमशः गर्गाराम कलिता, धर्मेश्वर रामसियारी, सावित्री दास, रूप सुंदरी मंडल और तरनी कांत मेधी ने अपनी आँखों की रौशनी गंवा दी थी|

शिलोंग – मेघालय का सबसे वांछित अपराधी विलियम संगमा गिरफ्तार

बोंगाईगाँव जिले से असम पुलिस ने मेघालय के सबसे वांछित अपराधी विलियम संगमा को गिरफ्तार कर लिया है| नार्थ गारो हिल्स के पुलिस अधिकारी ने बताया कि विलियम और उसके साथी निक्स्रंग संगमा को निचले असम के बोंगाईगाँव शहर से गिरफ्तार किया गया है| उन्होंने बताया कि मेघालय पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर मांगेगी चूँकि राज्य में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है| चालू महीने में ही विलियम अपने तीन साथियों के साथ नार्थ गारो हिल्स के थापा दारेंची इलाके के पुलिस चेक पॉइंट से फरार हो गया था| असम पुलिस ने विलियम की कार से चीन निर्मित कार्बाइन, राइफल, पिस्तौल और गोला–बारूद जब्त किए है|

अगरतला- भारत-बांग्लादेश सेना के साझा साइकिल अभियान को हरी झंडी

22 मार्च को अगरतला से भारतीय और बांग्लादेश की सेना के एक साझा साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई गई| YSM, VSM, GOC गजराज कोर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस बेदी ने साइकिल रैली का झंडा दिखाकर शुभारंभ किया| यह रैली भारत और बांग्लादेश के कई इलाकों से गुजरेगी| अगरतला, कोमिल्ला, ढाका और जेस्सोर होते हुए कोलकाता में रैली का समापन होगा| इस मौके पर भारत-बांग्लादेश सेना के संयुक्त दल को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस बेदी ने दोनों देशों के इतिहास को दोहराते हुए दोनों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों पर जोर दिया| साइकिल रैली के शुभारंभ के मौके पर पूर्वोत्तर के सांस्कृतिक दलों द्वारा नृत्य-गीत प्रस्तुत किए गए|

गुवाहाटी- बिहू को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बाद राज्यभर में प्रतिक्रियाएं

बोहाग बिहू को महज तीन सप्ताह शेष है| लेकिन बिहू से पहले ही असम बिहू सन्मिलनी समन्वयरक्षी समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद राज्यभर में प्रतिक्रियाएं है| AABSSS चाहता है कि बोहाग बिहू के दौरान रात के 12 बजे तक फंक्शन खत्म किया जाए, बिहू कलाकार मंच पर पारंपरिक पोशाकों में आए, कलाकारों द्वारा भारी फीस न ली जाए और बोहाग महीने में ही सारे फंक्शन समाप्त किए जाए| AABSSS का कहना है कि बिहू असमिया जाति की पहचान है और इसका औद्योगिकीकरण नहीं होना चाहिए| हालांकि कलाकार AABSSS के इस दिशा-निर्देश से नाराज है| उनका कहना है कि बिहू हमारे खून में है| किसी कमिटी को हमें राह दिखने की जरुरत नहीं है|

इम्फाल-  देश का पहला पानी में तैरता हुआ स्कूल 

मणिपुर में देश का पहला ऐसा स्कूल शुरू किया गया है जो पानी पर तैरता है. इस स्कूल में  बेघर, बेसहारा और किसी भी वजह से स्कूल ना जाने वाले या छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.इस स्कूल की शुरुआत लोकतक झील के मछुआरा यूनियन और समाज सेवा करने वाली संस्था पियूपुल रिसोर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के सहयोग से की गई है . यहां बच्चों के साथ-साथ अशिक्षित वयस्कों को भी शिक्षा प्रदान की जाएगी. यहां एक साथ, एक समय में 25 बच्चे पढ़ पाएंगे और उन्हें पढ़ाने के लिए 2 शिक्षक होंगे.

गंगटोक- बौद्ध भिक्षुओं का क्रमिक अनशन जारी

17 वें कर्मापा के प्रबल दावेदार उगेन त्रिनले दोर्जी को सिक्किम प्रवेश की मांग पर आन्दोलन  कर रहे बौद्ध भिक्षुओं के संगठन डेंजोंग ल्हादे द्वारा क्रमिक अनशन जारी रखने के साथ-साथ तथा भविष्य में अति शीघ्र शहर में प्रदर्शन किया जाने की घोषणा की गया है.  यह जानकारी संगठन के मुख्य संयोजक छेवाग लामा ने दी है. छेवाग ने बताया है कि कर्मापा को सिक्किम प्रवेश तथा उनके पूर्वी सिक्किम रुमतेक स्थित मुख्य गुम्पा (बौद्ध मठ), उत्तरी सिक्किम फुंदोग गुम्पा व दक्षिण सिक्किम रालाग गुम्पा में से किसी एक में ही उन्हें आने देने की अनुमति केंद्र सरकार प्रदान करे. इस संबंध में नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर में धरना भी दिया गया है. और हमारी मांगों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की गयी है.  आशा करते है कि जल्द ही प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button