NORTHEAST

Northeast की – ख़बरें फ़टाफ़ट 27 March 2017

धेमाजी – सुबोध विश्वास 9 दिन के पुलिस रिमांड पर

सिलापथार में आसू कार्यालय पर हमले का मास्टरमाइंड सुबोध विश्वास को धेमाजी चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आज 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया| धेमाजी के सदर पुलिस थाने से सुबोध विश्वास को कोर्ट ले जाते वक्त थाना परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किए गए| कोर्ट के बाहर भी आसू समेत अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए| इन सभी संगठनों की मांग है कि देशद्रोही सुबोध विश्वास के साथ कोई नरमी न बरती जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए|

अगरतला – भारत-बांग्लादेश सीमा में बीएसएफ हाई अलर्ट पर

पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश पर आतंकी हमले के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा में बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है| 4,096 किलोमीटर भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ को कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए है| ख़ास तौर से सीमावर्ती उन इलाकों पर अधिक चौकसी बरतने को कहा गया है जहाँ अभी तक बॉर्डर फेंसिंग का काम पूरा नहीं हुआ है| अगरतला में बीएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल हरदीप सिंह ने यह जानकारी दी| उन्होंने कहा कि बीएसएफ के साथ ही डॉग और बम स्क्वाड को भी तैनात किया गया है| उन्होंने बताया कि त्रिपुरा के 856 किलोमीटर सीमा में से 90 से अधिक प्रतिशत में फेंसिंग की व्यवस्था की गई है और शेष काम जारी है| त्रिपुरा के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मोबाइल टास्क फोर्स (MTF) और अन्य राज्यों के सुरक्षा बलों को भी भारत-बांग्लादेश सीमा की चौकसी में लगाया गया है|

गुवाहाटी – टेट शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरित

खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान में आज टेट पास 4823 सहायक शिक्षकों, लोअर प्राइमरी के 2688 शिक्षकों और अपर प्राइमरी के 2135 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए| इस मौके पर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षकों का सबसे बड़ा हाथ है| शिक्षक ही समाज में बदलाव ला सकते है| कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में स्वच्छ्ता का पालन करने वाले राज्य के दस स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भी प्रदान किए गए| मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से आह्वान किया कि शिक्षा को वे एक पेशे के रूप में नहीं बल्कि समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के रूप में अपनाए, ताकि वे समाज के लिए मिसाल बन सके और देश में असम को सबसे श्रेष्ठ राज्य बना सके| इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने चरणबद्ध तरीके से 88,571 टेट शिक्षकों की नौकरी नियमित करने की घोषणा की|

मोरीगांव – 9 साल के लड़के ने की आत्महत्या

मोरीगांव में दिल को दहलाने वाली घटना घटी है जहाँ एक 9 साल के लड़के को उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया है| पुलिस के मुताबिक लड़के की मां ने कई बार उसकी जान लेने की कोशिश की थी जिसके बाद आज उसने आत्महत्या कर ली| वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही लड़का 9 साल का था, लेकिन वह शराब का आदी हो चुका था| जिस वजह से परिवार में अशांति फैली हुई थी| लड़का आए–दिन अपने माता-पिता के बीच झगड़ा होते देखता था| स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़के की मां ने कई बार आत्महत्या की नाकाम कोशिश की थी| शायद इन्ही बातों से परेशान होकर लड़के ने आत्महत्या कर ली| पुलिस का कहना है कि भले ही यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है लेकिन जब हम मौके पर पहुंचे तभी शव जमीन पर पड़ा था| लड़के के माता-पिता घटना के समय घर पर नहीं थे, जबकि उसकी बहन बाहर खेल रही थी|

अरुणाचल प्रदेश – तूफान और भीषण बरसात से भारी नुकसान  

अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में आए तूफान और भीषण बरसात से इलाके को भारी नुकसान पहुंचा है| आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक भयंकर तूफान की वजह से बिजली के खंभे तक गिर गएथे जिससे पूरा इलाका अंधकार में डूबा हुआ था| हालांकि पुनः बिजली की व्यवस्था करने में कुछ वक्त लग गया| जिले के देओमाली में पेड़ गिर जाने से कई सड़कें जाम हो गई| स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मिलकर सड़क को जाम मुक्त किया| राज्य के कृषि मंत्री तथा स्थानीय विधायक वांग्की लोवांग ने लोगों को मदद का आश्वासन देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया| उन्होंने परिस्थिति पर काबू पाने के लिए ऊर्जा विभाग, वन विभाग और पंचायती राज के नेताओं से मिलकर काम करने का आह्वान किया|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button