NORTHEAST

Northeast की – ख़बरें फ़टाफ़ट 08th  April 2017

लखीमपुर – लखीमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शिलान्यास

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज लखीमपुर में लखीमपुर मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल की नींव रखी| राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा, लोकनिर्माण मंत्री परिमल शुक्लवैद्य और मंत्री नव दलै भी इस मौके पर वहां उपस्थित थे| निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया| लखीमपुर मेडिकल कॉलेज राज्य का 11 वां मेडिकल कॉलेज होगा जहाँ वार्षिक 100 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा| साथ ही अस्पताल 500 बिस्तर युक्त होगा|

धेमाजी – उपचुनाव कल, 5 उम्मीदवार मैदान में

धेमाजी विधानसभा सीट के लिए रविवार को उपचुनाव होने जा रहे है, जिसमें 5 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है| तकरीबन 2,19,273 मतदाता उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| बीजेपी ने उपचुनाव के लिए मिसिंग समुदाय के नेता रानोज पगु को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस की ओर से बाबुल सोनोवाल मैदान में है| इधर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का दावा है कि धेमाजी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास को देखते हुए इस बार धेमाजी की जनता बीजेपी को ही चुनेगी|

गुवाहाटी – गुवाहाटी-सिलघाट के बीच DEMU ट्रेन का शुभारंभ

पूर्वोत्तर में रेलवे संपर्क को बेहतरीन बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई ने आज सिलघाट और गुवाहाटी के बीच डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई| DEMU (Diesel Electric Multiple Unit) ट्रेन का शुभारंभ करते हुए राजेन गोहाई ने कहा कि इस नए ट्रेन से 200 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को खास फायदा होगा चूँकि इस ट्रेन के जरिए वे रोजाना राजधानी शहर गुवाहाटी से जुड़ पाएंगे| उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय मध्य असम और अन्य हिस्सों में रेलवे संपर्क को और मजबूत बनाने की योजना बना रहा है|

अगरतला- भाजपा ने की जितेंद्र चौधरी के बयान की आलोचना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष विप्लव कुमार देव ने लोकसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मुख्य सचेतक जितेंद्र चौधरी के शिक्षकों की भर्ती को लेकर संसद में दिये गये बयान की आज आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं। श्री देव ने कहा कि त्रिपुरा की जनता ने राज्य के विकास के लिए श्री चौधरी को चुनकर संसद भेजा था लेकिन उन्होंने लोकसभा में कल शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक मानकों में छूट देने की मांग करके जाहिर कर दिया है कि वह गैर कानूनी मुद्दों की वकालत कर रहे हैं। वह राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नौकरियां गंवाने वाले शिक्षकों के साथ हमदर्दी जता रहे हैं।

गुवाहाटी – पुलिस आयुक्त ने किया खुलासा

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हिरेन नाथ ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया| उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सीआईडी ऑफिसर डॉ. राजामार्थंदन ने NIBBUSS के राष्ट्रीय सचिव को सिलापथार कांड की जांच से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना दी थी| नाथ ने कहा कि गत 26 मार्च को राजामार्थंदन ने नई दिल्ली में NIBBUSS के राष्ट्रीय सचिव अंबिकागिरी राय से मुलाकात की थी| राजामार्थंदन ने व्हाट्सअप के जरिए जांच से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना लीक की थी| राजामार्थंदन पर आरोप है कि उन्होंने आरटीआई के जवाब में यह महत्वपूर्ण सूचना लीक की है|

तवांग- दलाई लामा ने लगाया चीन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने अपनी अरुणाचल प्रदेश यात्रा को लेकर चीन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के प्रयास के लिए चीन की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में चीन के लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है। अन्य देशों में चीन के लोगों से मुलाकात के दौरान यह पता चला। यह पूछे जाने पर कि उनकी तवांग यात्रा से क्या भारत-चीन संबंधों पर असर पड़ेगा, दलाई लामा ने कहा कि हमें अभी इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, “मेरी आध्यात्मिक यात्राओं को राजनीतिक रंग देना चीन के लिए आम बात है।

गुवाहाटी – गुवाहाटी हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए गुवाहाटी हाईकोर्ट ने शनिवार को आदेश जारी किया कि बगैर कोर्ट की अनुमति के जिला प्रशासन शहर में बेदखल अभियान नहीं चला सकता| कोर्ट का यह फैसला ज्योतिकुची, लोखरा और लालमाटी के निवासियों द्वारा कोर्ट में दाखिल आवेदन पर सुनवाई के बाद आया है| समय-समय पर इन इलाकों पर प्रशासन की ओर से बेदखल अभियान चलाया जाता रहा है| प्रशासन के इस रवैये से परेशान होकर लोगों को मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा|

मिजोरम- मिजोरम में हिंदी शिक्षकों की बदहाली

संसद के चालू सत्र में मिजोरम से राज्यसभा सांसद रोनाल्ड सापा तलाऊ ने जब अपने राज्य में हिंदी शिक्षकों की बदहाली का सवाल उठाया तो कई लोगों को सुखद आश्चर्य हुआ, क्योंकि आम धारणा यह है कि मिजोरम में हिंदी को पसंद नहीं किया जाता। सांसद रोनाल्ड सापा के मुताबिक मिजोरम में फरवरी से करीब तेरह सौ संविदा हिंदी शिक्षक भूख हड़ताल पर हैं, क्योंकि उनको पिछले दस महीने से वेतन नहीं मिला और फरवरी से उनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई। अब अगर इसे एक सामान्य खबर की तरह देखें तो हर राज्य में शिक्षकों को कांट्रैक्ट पर रखा जाता है और इन शिक्षकों की सरकार से तनातनी चलती रहती है, लेकिन मिजोरम  जैसे गैर हिन्दी भाषी राज्य के लिए तो यह एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर है.

कोकराझाड़ – बोड़ोलैंड की मांग में बाइक रैली

ABSU, NDFB(P) और PJACBM ने आज बोड़ो समस्या के समाधान और बोड़ोलैंड राज्य की मांग में साझा रूप से बाइक रैली का आयोजन किया| बोड़ोलैंड आंदोलन के एक हिस्से के रूप में आज यह बाइक रैली निकाली गई| हाल ही में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोड़ो महिलाओं सबी जिला मुख्यालयों में 4 घंटे का महाधरना का आयोजन किया था| arunachal24.in से बात करते हुए आब्सू अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने बताया कि ABSU, NDFB(P) और PJACBM ने अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 24 घंटे के राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध और रेल अवरोध की योजना बनाई है| अप्रैल के अंत में जेल भरो आंदोलन होगा| इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार के साथ असहयोग आंदोलन और 100 से 1000 घंटे का असम बंद और आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button