NORTHEAST

Northeast की – ख़बरें फ़टाफ़ट 04th April 2017

अरुणाचल प्रदेश – दलाई लामा का बोमडिला में भव्य स्वागत

आज शाम तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला पहुँच गए जहाँ उनका पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया| ख़राब मौसम की वजह से गुवाहाटी से उन्हें हेलीकाप्टर के बजाए सड़क मार्ग से अरुणाचल प्रदेश रवाना होना पड़ा| इसी वजह से तवांग की यात्रा टालकर उन्होंने बोमडिला में ठहरने का निर्णय लिया| कल वे बोमडिला से 14 किलोमीटर दूर दिरंग की यात्रा पर निकलेंगे और 12 अप्रैल को ईटानगर जाने से पहले गुरुवार को वे तवांग रवाना होंगे|  कल दलाई लामा बोमडिला के बुद्धा पार्क में आध्यात्मिक प्रवचन देंगे| जिसके बाद 6 अप्रैल को उनका दिरांग और  ठुप्संग धर्ग्येलिंग बौद्ध मठ में कार्यक्रम है|

धेमाजी – 9 अप्रैल को स्थानीय बंद

असम सरकार ने 9 अप्रैल को धेमाजी विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए उस दिन स्थानीय बंद की घोषणा की है| असम सरकार ने 9 अप्रैल के दिन को पेड पब्लिक होलीडे घोषित किया है| सरकार की यह घोषणा सभी केंद्र तथा राज्य सरकारों समेत निजी क्षेत्र के दफ्तरों, बोर्ड, बैंक और शिक्षण संस्थानों पर लागू होगी|  चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 13 अप्रैल को मतगणना कराए जाएंगे और 15 अप्रैल तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी | लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी के विधायक प्रदान बरुवा के चुने जाने पर धेमाजी विधानसभा क्षेत्र की सीट रिक्त हो गई जिस वजह से उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी|

गुवाहाटी – राज्य के सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ गुणोत्सव

राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए मंगलवार से ‘गुणोत्सव’ का आयोजन किया गया है| चार दिवसीय गुणोत्सव कार्यक्रम के पहले चरण में राज्य के आठ जिलों को समेटा गया है, जिसमें कक्षा 2 से 5 तक कुल 9.11 लाख विद्यार्थी शामिल है| इसके तहत इन विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र बांटे जाएंगे जिनमें 90 प्रतिशत सवाल पिछले शैक्षिक वर्ष से जबकि 10 प्रतिशत सवाल विद्यार्थियों के वर्तमान शैक्षिक वर्ष से पूछे जाएंगे| शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि गुणोत्सव के आयोजन का उद्देश्य है कि प्राथमिक स्तर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करना और उसी के आधार पर शैक्षिक  विकास के लिए कार्य करना|

गुवाहाटी – मुख्यमंत्री ने लिया जानों-माल के नुकसान का जायजा

सोमवार की रात ओलावृष्टि में हुए जानों-माल के नुकसान का जायजा लेते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा की| राजस्व विभाग के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार तिवारी और राजस्व तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लेकर मुख्यमंत्री ने बरसात और ओलावृष्टि में बेघर हुए लोगों के लिए आवश्यक सामग्री जल्द जारी करने का निर्देश दिया| सोनोवाल ने तिवारी से सभी जिला उपायुक्तों को यह निर्देश देने को कहा है कि वे अपने जिलों के विकास पर नजर रखे| बता दें कि भारी बरसात और तूफान में सोमवार को असम के कछार जिले में दो लोगों की मौत हो गई थी|

गुवाहाटी – पूर्वोत्तर भारत के 6 शिक्षण संस्थान शीर्ष पर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनुअल नेशनल रैंकिंग में पूर्वोत्तर भारत के 6 शिक्षण संस्थानों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष 100 शिक्षण संस्थानों में जगह बनाई है| आईआईटी गुवाहाटी जहाँ 100 में से 8 वें स्थान पर है वहीँ गुवाहाटी यूनिवर्सिटी 43 पर, तेजपुर यूनिवर्सिटी 48 पर, शिलांग स्थित नार्थईस्ट हिल यूनिवर्सिटी 77 पर, मिजोरम यूनिवर्सिटी 94 पर और शिलांग स्थित राजीव गाँधी आईआईएम 99 स्थान पर है|

धुबड़ी – यात्री बस पलटी, 35 तीर्थयात्री घायल

मंगलवार की सुबह धुबड़ी के गोलकगंज में एक यात्री बस के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट जाने से बस में सवार 35 तीर्थयात्री बुरी तरह घायल हो गए| घायलों को फौरन धुबड़ी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया| बस में सवार सभी तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के निवासी है| बस में सवार यात्री गुवाहाटी में कामख्या मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे थे |

कोकराझाड़ – युवा महोत्सव का आयोजन

कोकराझाड़ जिले के सिम्बरगाँव खेलमैदान में सोमवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हुआ है| इस महोत्सव में जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं| बीपीएफ ने युवा बीपीएफ और बोड़ोलैंड छात्र संघ की कोकराझाड़ इकाई के सहयोग से इस युवा महोत्सव का आयोजन किया है| पहले दिन के कार्यक्रम में बीटीसी के कार्यकारी सदस्य और युवा बीपीएफ की कोकराझाड़ जिला इकाई के अध्यक्ष राजीव बर्मन तथा बीएसयू के कोकराझाड़ जिला इकाई के अध्यक्ष देरहासात ब्रह्म ने कार्यक्रम और संघ का झंडा फहराया| युवाओं में प्रतियोगिता की भावना जगाने के उद्देश्य से पहली बार बीपीएफ ने युवा महोत्सव का आयोजन किया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button