NORTHEAST

मणिपुर विधानसभा चुनाव, पहले चरण का मतदान संपन्न,84 फीसदी मतदान

इंफाल

मणिपुर विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को 38 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया| पहले चरण में 84 फीसदी मतदान दर्ज हुआ| इसी के साथ 168 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया| मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही| हालांकि पीआरजेए पार्टी के संयोजक ने उन पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने के आरोप लगाए है|

इधर चुनाव आयोग ने बताया कि शुरू में ईवीएम मशीनों में कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं इसलिए कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ| बड़ी संख्या में लोगों ने घर से निकलकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया| मतदान का आधिकारिक समय समाप्त होने के बाद भी इन मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती थीं|

पहले चरण के तहत इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हुए| पहले चरण के तहत 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 6 महिलाएं भी हैं| इस चरण में आफ्सपा के खिलाफ सालों तक अनशन पर रहीं और पीआरजेए चीफ इरोम शर्मिला ने भी सुबह खुरई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया|

वोट डालने के बाद इरोम शर्मीला ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं| इरोम शर्मिला थौबुल सीट से राज्य के मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं|

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दूसरा और अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होगा| दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए वोटिंग होगी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button