अरुणाचल में लैंडस्लाइड का LIVE VIDEO हो रहा है वायरल
अरुणाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड का LIVE VIDEO कैमरे में कैद हो गया , केवल 15 सेकेण्ड में पहाड़ ढह गया, अब विडियो हो रहा है वायरल.
इटानगर
लैंडस्लाईड की बाद की तस्वीरें आप ने बहुत देखा होगा. लेकिन बहुत कम ऐसा अवसर मिलता है जब आप के सामने लैंड स्लाईड हो रहा हो, या आप किसी लैंडस्लाइड की घटना की लाइव तस्वीरें देखने को मिले.
आज सुबह नाहारलागुन- युपिया रोड में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जब केवल 15 सेकेण्ड में एक पहाड़ ढह गया. किसी ने इस लैंडस्लाइड की घटना को अपने मोबाईल में क़ैद कर लिया और अब यह वायरल हो रहा है.
14 सेकेण्ड के इस विडियो में एक पूरा पहाड़ को कुछ ही पलों में ढहते होए देखा जा सकता है. पहाड़ के धसकने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया . इलाकों को राजधानी ईटानगर से जोड़ने वाले रास्तों में रुकावट खड़ी हो गई है. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पहुंचकर भूस्खलन का जायजा लिया और सड़क की मरम्मत का शुरू कर दिया है.
Watch Video