‘की एंड का’ के एक गाने में 32 किलोग्राम का लहंगा पहने नजर आएंगी करीना
‘Entertainment desk/nesamachar
अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ के एक गाने में 32 किलोग्राम का लहंगा पहने नजर आएंगी. यह फिल्म आर बाल्की की है. इस लिबास को करीना के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है. इस परिधान में जरदोजी का काफी काम किया गया है और इसमें जाली की कई परतें हैं. एक उपनगरीय स्टूडियो में भारी लहंगा पहन कर करीना ने दो दिन तक शूटिंग की. इस गाने की कोरियोग्राफी बोस्को ने की है. एक सूत्र ने बताया, पूरी फिल्म में करीना पाश्चात्य रंगढंग में नजर आती हैं, वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती थी इस वजह से वह ‘की एंड का’ के इस गाने में पूरी तरह से भारतीय रूप नज़र आएंगी.