सोनारी में भयंकर तूफ़ान से तबाही, सैकड़ों घर की छतें उड़ गयी, इलाके में पसरा है अन्धेरा
सोनारी
By shankarlal Agarwal
गत रात्रि चराईदेव जिला के सदर शहर सोनारी के आसपास आए भयंकर तूफ़ान से सैकड़ों घरों की टिन की छतें उङ गयी, तथा पूरे इलाके में अब तक अन्धेरा पसरा हुआ है ।
काफी संख्या में पेड़ों के गिरने से रास्ते बंद हो गए । सोनारी – शिवसागर रास्ता भी पेड़ों के गिरने से कई घंटों तक बंद रहा तथा यात्री बसें सहित काफी वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। स्थानीय लोगों की मदद से रास्ते से पेड़ों को हटाया गया उस केबाद यातायात सामान्य हुआ।
तूफ़ान की वजह से करीब पचास लोगों की घायल होने की खबर है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह इलाके के लोग बाढ़ की मार झेल चुके हैं I अभी उन्हें बाढ़ से पूरी तरह उबरने का मौका ही नहीं मिला था कि तूफ़ान ने तांडव बरपा दिया।
तूफ़ान आने के बाद से अब तक क्षेत्रों में बिजली गुल है, तूफ़ान में बिजली के खंभे भी कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो ह गए हैं ।