SPECIAL

ज़रूर पढ़िए : एक मुसलमान जिस के घर में भगवान शिव हैं विराजमान

गुवाहाटी 

By Hasna Begam 

      ” जब मुल्ले को मस्जिद में राम नजर आए

     जब पंडित को मंदिर में रहीम नजर आए 

इस दुनिया की शक्ल ही बदल जाए

            जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए ” 

दुनिया का हर धर्म एक ही बात सिखाता है कि खुद को इंसान बनाओ, और दूसरों के अंदर भी एक इंसान ढूँढो, लेकिन हम इस दीन, दुनिया और धर्म के मोह माया में ऐसे उलझे हुए हैं कि न खुद को इंसान बना पाते हैं न दूसरों में एक इंसान को ढूँड पाते हैं I लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इंसानियत की मायने समझते हैं I जिन्हें देख कर हमें कुछ सीखने, समझने और सोचने का मन करता है I ऐसे लोगों के अन्दर हमें एक इंसान दिखता है जो इंसानियत के लिए जीता है और इंसानियत के लिए मरता है I ऐसे ही इंसान हैं मोतिबुर रहमान और उन का परिवार जो उत्तर गुवाहाटी के निवासी हैं I शायद यही कारण है के एक मुसलमान मोतिबुर रहमान के घर के निकट विराजमान हैं भगवान शिव I जिन की देख रेख मोतिबुर रहमान और उन का परिवार करता है I और यह सिलसला आज नहीं बल्कि सात पीढ़ियों से चला आ रहा है I

motibur-rahman--3

उतर गुवाहाटी के रंगमहल के एक मुस्लिम गाँव में मोतिबुर रहमान के घर के पास विराजमान है भगवन शिव का एक छोटा सा मंदिर जिसे लोग भांगुरा थान कहते हैं.  मुस्लिमों के इस गाँव में  स्थित इस भांगुरा थान को पिछली सात पीढ़ियों से देख भाल करते आ रहे हैं मतिबुर रहमान और उनका परिवार। एक मन मोह लेने वाला प्राकृतिक परिवेश के बीचों बीच स्थित इस थान को हर रोज सुबह फज़र की नमाज़ के बाद और शाम को मग़रिब की नमाज के बाद मोतिबुर रहमान साफ-सफाई करते हैं। साफ-सफाई करने के बाद ही होती है इस भांगुरा थान में पूजा। अक्सर पूजा में आस-पास के गाँव के हिन्दुओं के साथ साथ मुस्लिम भी शामिल होते है।

मोतिबुर रहमान के परिवार का विश्वास है कि इस थान की वजह से उनका गाँव हर प्रकार के बुरे साये, बीमारी और दुसरे मुसीबतों से बचा हुआ है और गाँव में शांती है। 71 साल के मोतिबुर रहमान अपने पिता के गुजर जाने के बाद से इस थान की देख-भाल कर रहे हैं और उनके बाद उनका बेटा इस थान की देख-भाल करेगा। ये सिलसिला पिछले सात पीढ़ियों से चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा।  

motibur-rahman-1

थान में हर रोज पूजा-पाठ के साथ साथ बड़े धूम-धाम से शिवरात्रि भी मनाई जाती है। गाँव के मुसलमान भी किसी शुभ काम के लिए निकलने से पहले मस्जिद में दुआ मांगने के अलावा भांगुरा थान में हाजरी देना और दीया जलाना नहीं भूलते हैं I

गाँव में रहने वाले हिन्दू भी मोतिबुर रहमान के इस काम में पूरा सहयोग करते हैं I यही कारण है की जहां मतिबुर रहमान और उन का परिवार भगवान शिव का पूरा ख्याल रखते हैं वहीं शायद उन के इस इंसानियत के जज्बे ने ही पूरे गाँव को हिन्दू-मुस्लिम एकता के धागे से बांधे रखा है I

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button