अगले 24 घंटो में उत्तरपूर्व में भारी बारिश की संभावना
News desk/nesamachar.in
महीना अक्टूबर का है लेकिन ठंड अभी दूर है, गर्मी कम नहीं हो रही है उस पर अब यह की शयद लोगों को एक बार फिर भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. बंगाल की खाड़ी में पैदा हो रहे तूफान के चलते अगले 24 घंटो में उत्तर पूर्व के सभी राज़्यों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने प्रकट किया है। जिसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा और शीत का दौर शुरू होने की संभावना है ।