NORTHEAST

स्वास्थ्य मंत्री ने CCHRC को दिया 10 करोड़ का अनुदान

सिलचर

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने Linear Accelerator (LINAC) इनस्टॉल करने के लिए आज कछार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को 10 करोड़ का अनुदान सौंपा| यह अनुदान राशि अस्पताल के डॉक्टर रवि कानन के हाथ में सौंपी गई | मंत्री ने उम्मीद जताई कि इसके जरिए कैंसर के इलाज में हम एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे| बराक घाटी में कैंसर के मरीजों के लिए यह सबसे बड़ा अनुदान है|

कछार कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यानी CCHRC सिलचर के मेहेरपुर में स्थित 50 बिस्तरयुक्त अस्पताल है| बराक घाटी के मरीजो की सेवा करने वाले इस अस्पताल में सालाना 4500 नए मरीज दाखिल होते है| यह अस्पताल कैंसर का इलाज अत्यंत कम खर्च और बेहद गरीब मरीजों के लिए मुफ्त में करता है|

बता दें कि Linear Accelerator (LINAC) आम तौर पर कैंसर मरीजों के external beam radiation treatment के लिए इस्तमाल होता है| Linear Accelerator का प्रयोग शरीर के हर अंग के इलाज में किया जाता है| मरीज के शरीर के जिस हिस्से पर ट्यूमर हो यह वहां की high-energy x-rays निकालता है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button