कोलकाता हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को दिखाए गए काले झंडे
News desk/Guwahati/nesamachar
हरियाणा के सुनपेड में दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना को लेकर दिए गए बयान के विरोध में रविवार को कोलकाता में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को एयरपोर्ट पर विरोध का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर सीपीएम के कई कार्यकर्ता वीके सिंह को काले झंडे दिखाने पहुंचे। वीके सिंह जैसे ही कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, सीपीएम के कार्यकर्ता काले झंडे लहराने लगे। गौरतलब है कि वीके सिंह ने सुनपेड घटना पर कहा था कि इसके लिए पहले प्रशासन जिम्मेदार है, उसके बाद सरकार। उन्होंने कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो इसके लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। वी के सिंह इस बयां की चौतरफा निंदा हुई थी. यहाँ तक की उन्हें गृह मंत्री राजनाथ से भी नसीहत दे गयी थी की जो बोलें, सोच समझ कर बोलें.