GUWAHATI

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का राज्य में विधिवत शुभारंभ

गुवाहाटी

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का राज्य में विधिवत शुभारंभ कर दिया है| इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक राज्य के हर गरीब परिवार को रहने के लिए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है| मुख्यमंत्री ने बताया कि 2022 तक इस योजना के तहत 10 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा|

गुरुवार को सरुसजाई स्टेडियम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का विधिवत शुभारंभ करते हुए सोनोवाल ने कहा कि इस योजना से राज्य के गरीब परिवारों के जीवन-यापन का स्तर ऊँचा होगा| अगर देश के गरीब तबके को शक्तिशाली बनाया जा सका तो भारतवर्ष विश्व के भीतर एक शक्तिशाली राष्ट्र बनने में सक्षम हो सकेगा| उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 के आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण के आधार पर गाँव सभाओं के परिक्षण के जरिए इस योजना के लाभार्थियों की सूची बनाई गई है| लाभार्थी अगर उनके आवास परिसर को बढ़ाना चाहे तो उसे 70 हजार रुपए तक बैंक ऋण की सुविधा दी जाएगी|

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के लिए नागरिकों की सक्रीय सहभागिता जरुरी है| उन्होंने साथ ही नागरिकों से सभी सरकारी कार्यों पर नजर रखने की अपील भी की| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को चरणबद्ध तरीके से नगर अंचलों में भी विस्तारित किया जाएगा|

ग्रामीण इलाकों में सभी के लिए घर उपलब्ध कराने के उदेश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पहले चरण में 2016-17 वित्त वर्ष के दौरान 1,64,245 आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है| प्रत्येक आवास के निर्माण में 1.30 लाख रुपए खर्च करने की सीमा तय की गई है जो की पूर्व में 75 हजार ही थी|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button