ब्राजील- बांध के टूटने 17 लोगों की मौत 50 घायल
News desk/nesamachar
रियो डी जनेरियो- ब्राजील में एक खदान का पानी रोकने के लिए बने बांध के टूटने से 17 लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए हैं, जब कि इस हादसे में 50 अन्य घायल भी हुए हैं. हादसा गुरुवार को हुआ था.
खबरों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मिनास गेराइस के मराइना शहर के पुराने आवासीय इलाके में लौह अयस्क खदान से निकले खराब पानी को रोकने के लिए बना बांध टूट गया. बांध के टूटने से पानी के साथ बड़ी मात्रा में लाल मिट्टी के साथ ही पत्थर भी पहाड़ी से नीचे आ गए. कीचड़ और मलबे में कई वाहन दब गए जबकि मकान तबाह हो गए. दुर्घटना में 500 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इसकी वजह से जहां अब तक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 50 अन्य घायल हैं.