GUWAHATI

ब्रह्मपुत्र पर बनेंगे और पांच पुल – मुख्यमंत्री

गुवाहाटी

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ब्रह्मपुत्र पर और पांच पुल बनाने की घोषणा की है| इसके अलावा अहोम साम्राज्य से संबंधित हाबुंग के संरक्षण और उसे पर्यटन स्थल में तब्दील करने के लिए 2 करोड़ खर्च करने की भी घोषणा की| उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक हाबुंग अंचल की यातायात व्यवस्था सुधारने, भू-कटाव रोकने, ढांचागत विकास के जरिए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र स्थल बनाने के लिए उनकी सरकार गंभीरता के साथ पहल करेगी|

मंगलवार को असम सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय के सौजन्य से धेमाजी जिला प्रशासन, धेमाजी केंद्रीय मे-डाम-मे-फी के सहयोग से धेमाजी जिले के हाबुंग में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि धार्मिक परंपरा, कला-संस्कृति, रीति-रिवाज के सही ढंग से पालन के जरिए ही एक अनुशासनित और शक्तिशाली समाज का निर्माण संभव है| चुकाफा ने पवित्र असम की नींव रख हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है| अतः असम को सुंदर ढंग से सजाकर अधिक शक्तिशाली करने के जरिए ही उन्हें असली अर्थ में श्रद्धांजलि जताना होगा|

सोनोवाल ने कहा कि चुकाफा के आदर्शों को जीवंत रखने के लिए हमें उनके आदर्श और कार्यों के जरिए दिखाए आदर्श को जीवंत रखना होगा| मुख्यमंत्री ने कहा कि मे-डाम-मे-फी ने पूर्वजों को सम्मान करना सिखाया है| पूर्वजों के आशीर्वाद लेकर ही हमें आगे बढना होगा| ब्रह्मपुत्र की उत्तरी और दक्षिणी पार के समान विकास पर बल देते हुए सोनोवाल ने कहा कि ब्रह्मपुत्र के ऊपर और पांच पुलों का निर्माण किया जाएगा| इसके बनने से राज्य के विकास में चार चाँद लग जाएंगे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button