सिलचर में गर्माता जा रहा है बंगलादेशी हिन्दू नागरिकता का मुद्दा
News desk/ nesamachar.in
एक बार फिर मंगलवार देर रात सिलचर में तनाव उतपन्त हो गया. खबरों के अनुसार सिलचर के चर्च रोड स्थीत शनि मंदिर के शनि मूर्ति के साथ किसी बदमाश ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जिसके बाद पूरे सिलचर में एक बार फिर सम्प्रदायिक तनाव पसरा हुवा है. उधर प्रशासन ने पूरे सिलचर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. जगह जगह CRPF और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. आपको बता दें की कुछ दिनों से सिलचर में अलग अलग कारणों के चलते सांप्रदायिक तनाव पसरा हुवा है. दो दिनों पहले स्थिथि काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था, जिसमे कई लोगो के साथ साथ पत्रकार भी घायल हो गए थे .