BREAKINGGUWAHATIVIRAL

Assam NRC LIVE : final list प्रकाशित, 19 लाख नाम अब भी लिस्ट से बाहर

Assam NRC LIVE:  असम सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।19 लाख लोग अब भी इस लिस्‍ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। एनआरसी द्वरा ट्विटर हैंडल पर जारी एक ब्यान में बताया गया है कि कुल 3,11,21,004 लोग इस लिस्‍ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि एनआरसी की फाइनल लिस्‍ट से 19,06,657 लोग बाहर हो गए हैं।


एनआरसी से बाहर  किए गए लोगों को अब तय समय सीमा के अंदर विदेशी न्यायाधिकरण के सामने अपील करनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्‍त तक एनआरसी की अंतिम सूची जारी करने की अंतिम समय सीमा तय की थी। एनआरसी लिस्‍ट को बनाने की प्रक्रिया 4 साल पहले शुरू हुई थी और सरकार ने तय समय के भीतर यह सूची जारी कर दी है। आज से पहले मसौदा एनआरसी में 40.7 लाख लोगों को इससे बाहर रखा गया था।

सूची के प्रकाशन को देखते हुए असम प्रशासन ने गुवाहाटी सहित संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

Click here to viewed Final Draft    

www.nrcassam.nic.in

http://thefinalnrc.com/FinalNRC/Draft.htm

LIVE UPDATE on the release of Assam NRC final list-2019

 

 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button