GUWAHATI

असम – अटल अमृत अभियान के तहत चेक वितरित

गुवाहाटी

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को अटल अमृत अभियान के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े 3236 मरीजों को 22.50 करोड़ रुपए के चेक वितरित किए| लाभार्थियों में 2316 कैंसर, 464 ह्रदय रोग, 344 किडनी रोग, 101 स्नायुरोग, 6 आगजनी पीड़ित तथा 5 नवजात शिशु शामिल हैं|

इस मौके पर मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि राज्य की जनता को उपयुक्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा सके उसके लिए सरकार वचनबद्ध है तथा यही सरकार का लक्ष्य है| शनिवार को शहर के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अटल अमृत अभियान के लाभार्थियों के बीच चेक वितरण के लिए आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य की जनता को पर्याप्त चिकित्सा सेवा मिल सके उसके लिए सरकार गंभीर है|

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी गुणवत्तावाली चिकित्सा सेवा प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है| अटल अमृत अभियान के जरिए विशेष कुछ रोगों के लिए सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मदद देती रहेगी| उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के जरिए असली लाभार्थी को फायदा पहुँचे उसके लिए सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था की है| इस अवसर पर सरकार ने सौरभज्योति कलिता नामक एक बच्चे को स्नायुरोग के इलाज के लिए 2 लाख रुपए का चेक दिया|

इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अटल अमृत अभियान का शुभारंभ कर राज्य सरकार ने चुनाव पूर्ण दिए आश्वासन को क्रियान्वित कर दिखाया है| इसके जरिए चिकत्सा खर्च आसान हो जाएगा| इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 5 लाख से कम है उन परिवारों के प्रत्येक सदस्य का नाम शामिल कर स्मार्ट-कार्ड दिए जाएंगे| इसके जरिए हर साल एक परिवार के प्रत्येक सदस्य को 2 लाख रुपए तक का चिकित्सा खर्च मिलेगा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button