BREAKINGNATIONALVIRAL

बलात्कारी आसाराम बापू को उम्र क़ैद की सज़ा

 

जोधपुर

रेप के एक मामले में जोधपुर जेल में चार साल से बंद आसाराम को बुधवार को जोधपुर हाईकोर्ट ने आरोपी मानते हुए उम्रकैद की सजा का ऐलान किया है. इस मामले में आसाराम के सहआरोपी शिल्‍पी और शिवा को बीस-बीस साल की सजा सुनाई गई है.  जबकी दो और आरोपी प्रकाश और शिवा को बरी कर दिया गया है.

FLASHBACK

नाबालिग़ के साथ बलात्कार के मामले में जेल में बंद आसाराम पर आज  जोधपुर कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाना है. फैसला सुनाए जाने को ले कर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.  जोधपुर में 21 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है. बता दें राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक निचली अदालत जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में ही अपना फैसला सुनाएगी. वहीं केन्द्र ने फैसला सुनाए जाने से पहले राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है.

आप को याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने जोधपुर के मनाई इलाके में स्थित अपने आश्रम में उसे बुलाया और 15 अगस्त 2013 की रात में उसके साथ बलात्कार किया. आसाराम को इंदौर में गिरफ्तार किया गया था और एक सितंबर 2013 को जोधपुर लाया गया था . वह दो सितंबर 2013 से न्यायिक हिरासत में हैं.

आसाराम केस में जोधपुर कोर्ट का फैसला आज- LIVE UPDATELIVE UPDATE

02:25  AM 

  • BIG BREAKING 

          आसाराम को उम्रकैद की सज़ा

          शिलपी को 20 साल क़ैद की सज़ा  

            शरद चन्द्र को 20 साल कैद की सज़ा 

10:35  AM

  • BIG BREAKING

    अदालत ने आसाराम समेत सभी आरोपियों को दोषी करार दिया.

 

10:15 AM

  • आसाराम जज के सामने पहुंचे
  • जेल के अंदर सुनवाई के लिए विशेष प्रबंध
  • कोर्ट के अंदर जज और आरोपियों के अलावा केस से जुड़े सिर्फ 14 वकील

09:30 AM

  • फैसला सुनाने वाले जज मधुसूदन शर्मा जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे
  • उन के साथ वकीलों का दल भी जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा
  • सुबह 10.30 बजे तक फैसला आने की उम्मीद है

09:15 AM

  • आसाराम रेप केस में फैसला सुनाने के लिए जज मधुसूदन शर्मा कोर्ट से जेल के लिए निकले. जज जेल के अंदर कोर्ट में ही सुनाएंगे फैसला
  • अब तक करीं 300 समर्थक हिरासत में
  • केस से संबंधित तीन और आरोपी को जेल के अंदर ले जाया गया
  • आसाराम के वकील ने बरी होने की आशा जताई
  • सरकारी वकील, कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=22&v=fIF9RS-9-0g

08:15 AM 

  • जोधपुर में जेल और पूरे शहर में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात.
  • राजस्थान पुलिस के 1400 जवान हैं तैनात
  • जज मधुसूदन शर्मा कोर्ट में मौजूद , यहां से वे जोधपुर सेंट्रल जेल जाएंगे.
  • स्थिति को ध्यान में रखते हुए जज के घर के बाहर भी सुरक्षा के बंदोबस्त

08: 00  AM 

मामले से संबंधित कुछ ख़ास बातों पर एक नज़र

  • हाईकोर्ट ने अदालत परिसर की जगह जेल में ही फैसला सुनाने के दिए आदेश
  • इस केस 58 गवाह हैं. आसाराम के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है उनमें उम्रकैद तक कि सज़ा का प्रावधान है.
  • इस केस की सुनवाई के दौरान नौ गवाहों पर हमले हुए है और तीन की मौत हो गई है.
  • गवाह अमृत प्रजापत की 2014 में गोली मार कर हत्या की गई, रसोइये कृपाल सिंह की 2015 में हत्या हुई,
  • गवाह महेंद्र चावला पर हमला हुआ और राहुल सचान पर अदालत में चाक़ू से हमला किया गया.
  • केस की सुनवाई कर रहे जज और तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारीयों को भी धमकियां भी मिली.
  • पुलिस ने आसाराम का आश्रम खाली करवा दिया है और उसके समर्थकों को यहां इक्‍ट्ठा होने से रोक रहे है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button