BREAKINGNORTHEASTVIRAL

अरुणाचल: उग्रवादि हमले में NPP विधायक तिरांग आबोह समेत 11 लोगों की मौत

तिरांग आबो पश्चमी खोंसा के विधायक हैं और इस बार भी विधान सभा चुनाव में उन्हों ने NPP के टिकट से चुनाव लडे थे. जिस का नतीजा 23 मई को आने वाला है.


ईटानगर

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. तिराप जिले में उग्रवादियों ने हमला कर एनपीपी  विधायक तिरांग आबोह समेत 11 लोगों की हत्या कर दी है.  खोंसा के उपायुक्त  पी एन थुंगन ने इस घटना की  पुष्टी करते हुए बतया की घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है जिन में विधायक के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.

इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) की भी मौत हो गयी है.

तिरांग आबो पश्चमी खोंसा के विधायक हैं और इस बार भी विधान सभा चुनाव में उन्हों ने NPP के टिकट से चुनाव लडे थे. जिस का नतीजा 23 मई को आने वाला है.

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के आतंकियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने घटना की सख्त निंदा करते हुए कहा है कि आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा .

Watch Video

LIST OF DECEASED AND INJURED PERSON

इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा  जो की NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग आबोह की मौत हो गई. विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button