AJOOBA

ऐसा गाँव जहां बच्चों की शादी कुत्ते के साथ की जाती है

रायपुर

किया किसी इंसान के बच्चे की शादी कुत्ते के साथ हो सकती है ? आप सोच रहे होंगे की भला यह कैसा बेतुका प्रश्न है I लेकिन यकीन जानिये यह प्रश्न नहीं बल्की एक हकीकत है जिस के बारे में हम आप को बताने जा रहे हैं I हम एक ऐसे गावं की कहानी बताने जा रहे हैं जहां बच्चों की शादी कुत्ते के साथ करा दी जाती है I

 ऐसा गाँव जहां बच्चों की शादी कुत्ते के साथ की जाती हैछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आदिवासी मुंडा समाज में एक अजीब-व-गरीब परंपरा है जो आज भी कायम है। ग्रह-दोष मिटाने के लिए यहाँ बच्चों का विवाह कुत्ते के बच्चे के साथ किया जाता है। ऐसा ही विवाह समारोह का आयोजन मकर संक्रांति के अगले दिन पारंपारिक गीतो के बीच हुआ I इस समारोह में आठ बच्चों की शादी धूमधाम से कुत्ते के साथ की गई। इन बच्चियों की उम्र 5 वर्ष के आस पास थी । विवाह समारोह के दौरान समाज के लोग गीतों पर थिरक भी रहे थे।

मुंडा समाज में ऐसी मान्यता है कि दुधमुंहे बच्चों के ऊपरी दांत पहले निकलने पर उसे ग्रहदोष लग जाता है। इसलिए पांच वर्ष से पहले ऐसे बच्चों की शादी कुत्ते से की जाती है। शादी भी पूरे रीति-रिवाज व धूमधाम से होती है। बच्चों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाने के साथ कुत्ते के बच्चे को भी सजाया जाता है। उसे माला पहनाई जाती है। बारात निकालकर गांव के आखिरी छोर में बच्चों की शादी की जाती है। बड़े-बुजुर्ग पूजा-अर्चना के साथ ही बच्चों व कुत्ते को हल्दी भी लगाते हैं।

 ऐसा गाँव जहां बच्चों की शादी कुत्ते के साथ की जाती हैइसके बाद सामान्य शादी की तरह मांग भरी जाती है, आशीर्वाद लिया जाता है। शादी संपन्न होते ही समाज की महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए झूमते-नाचते दूल्हा-दुल्हन को घर ले जाती हैं, जहां उनके पैर धुलाकर घर प्रवेश कराया जाता है। कुत्ते के बच्चे को खाना खिलाया जाता है। इसके बाद रातभर जश्न मनाया जाता है। दूल्हा-दुल्हन की देखरेख की जिम्मेदारी बड़े होने तक समाज के लोग ही निभाते हैं। समाज के लोगों के मुताबिक इस परंपरा को निभाने से बच्चों पर से सभी प्रकार के ग्रहदोष मिट जाते हैं।

यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। पूर्वजों के बताए अनुसार जिन बच्चों के ऊपर के दांत पहले निकलते हैं उनकी शादी कुत्ते से कराना अनिवार्य होता है। यहां के कई बड़े-बुजुर्गो की भी बचपन में ऐसी शादी हो चुकी है। बच्चों के परिजन भी रस्म अदा करते हुए कुत्ते का स्वागत करते हैं। उन्हें उपहार में रुपये भेंट किए जाते हैं। उनके भी हाथ-पैर व माथे में हल्दी का लेप किया जाता है। आखिर में दूल्हा कुत्ते का हाथ पकड़कर दुल्हन बच्ची के माथे में सिंदूर लगाया जाता है।

वहीं दूल्हा बने बच्चे द्वारा दुल्हन कुत्ते के माथे में सिंदूर लगाकर शादी की रस्म पूरी कराई जाती है।  ऐसा न करने पर युवावस्था में शादी करने वाले जोड़ों को ग्रहदोष घेर लेता है। परिवार के साथ अनिष्ट होने लगता है। यहां तक कि जोड़े में से किसी एक की मौत भी संभावित होती है। कुत्ते से शादी होने पर भविष्य में शादी करने वाले जोड़े सुख-समृद्धि में रहते हैं।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button