GUWAHATIVIRAL

1 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑपरेशन मुस्कान-3 अभियान

गुवाहाटी

1 जुलाई से 31 जुलाई तक देशभर में लागू होने वाले ऑपरेशन मुस्कान-3 के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है| पूर्व के ऑपरेशन स्माइल-2 और ऑपरेशन मुस्कान-2 के बाद यह अभियान शुरू किया गया है|

गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए ऑपरेशन स्माइल-2 और ऑपरेशन मुस्कान-2 जैसे अभियान को पूरे देश में सन 2016 के 1 से 31 जनवरी और 1 से 31 जुलाई को लागू किया गया था|  इसके परिणामस्वरुप उस समय लगभग 40 हजार बच्चों की बरामदगी हुई थी|

शुक्रवार को गृह एवं राजनीतिक विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवाई दास की अध्यक्षता में दिसपुर में एक बैठक का आयोजन हुआ| बैठक में पुलिस, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं कल्याण आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे|

राज्य में ऑपरेशन मुस्कान-3 के सफल क्रियान्वयन के लिए ही इस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जिला उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया| इसकी सफलता के लिए जिला स्तर के शिशु कल्याण समितियों को सक्रीय एवं सजग करने के लिए भी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button